ओडिसा के बालासोर में हुआ भीषण ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकरा गई कोरोमंडल एक्सप्रेस

काजोल चौहान। पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार को ओडिसा के बालासोर जिले में एक मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर बहानगा रेलवे स्टेशन के पास हुई। सुपरफास्ट ट्रेन के पलटे हुए डिब्बे के अंदर यात्रियों की फंसने की आशंका है। जानकारी के अनुसार 12841 शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की 8 बोगियां मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। हादसा शुक्रवार बालासोर के महानगर स्टेशन के पास हुआ। हादसे के तुरंत बाद हेल्पलाइन नंबर( 6782 262 286) जारी किया गया। बचाओ अभियान शुरू किया गया है, और घायलों को बालासोर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।
ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई। टकराव के बाद स्लीपर को छोड़कर बाकी के डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के तुरंत बाद,बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंची हैं। राहत आयुक्त कार्यालय ने कहा है कि, कलेक्टर बालासोर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर के किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देशन किया गया। ट्रेन पश्चिम बंगाल के शालीमार स्टेशन से निकल के चेन्नई के पुरची थलाइवा डॉ एमजी रामचंद्र स्टेशन रेलवे स्टेशन तक जाती है। ट्रेन ने बृहस्पतिवार दोपहर 3:30 बजे अपनी यात्रा शुरू की,इसे कल शाम. 4:50 बजे चेन्नई पहुंचना था। लेकिन यह बालासोर स्टेशन पर शाम 6:30 बजे हादसे की शिकार हुई हो गई।

About Post Author