ग्रेटर नोएडा; पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा मची भगदड़, कई लोग हुए बेहोश

लवी फंसवाल। ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर बाबा यानी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक देखने के लिए लोग बेताब होते जा रहे हैं। पंडाल में हर दिन लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं। इसी बीच बुधवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार था। जिसमें अनुमान से कई अधिक लाखों की संख्या में लोग पहुंच गए। अधिक भीड़ होने के कारण लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद कुछ लोगों को बाहर रखेंगे तारों से करंट भी लग गया। जिस कारण एंबुलेंस भी बुलानी पड़ी।

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में हनुमंत कथा के बाद अब बागेश्वर बाबा श्रीमद्भागवत कथा कर रहे हैं, इसी बीच जब बुधवार को दिव्य दरबार की शुरुआत हुई, तो उसमें शामिल होने के लिए उम्मीद से ज्यादा लोग आए। जिस कारण सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई। भक्तजन रोके से नहीं रुके, जिससे दरबार में शामिल श्रद्धालु परेशान हो गए। इसी दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। वहीं दूसरी तरफ, कई लोग ऑक्सीजन की कमी होने के कारण बेहोश होकर वहीं गिर गये। कुछ लोगों ने तो बेरिकॉन्डिंग तोड़ दिए और आगे बढ़ने लगे। हालांकि पुलिस मौके पर स्थिति को कंट्रोल करने में लग गई। इससे पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हनुमंत कथा के दौरान भगदड़ के हालात हो गए थे। उस समय भी स्थिति है हुई थी कि पूरे 11:00 बजे तक ही पूरा आयोजन स्थल लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया, और इस तरह से बाहर बनाएगा प्रवेश द्वार समेत स्थल के चारों तरफ लाखों लोग खड़े हो गए। भगदड़ की भयानक स्थिति को देख आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह सब घर बैठकर टीवी पर कथा सुनें। पंडाल में भारी भीड़ है, यहां पर ना आए।

About Post Author