दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके की फैक्टरी में लगी आग, दो लोगों की जलने से मौत, कई झुलसे

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई। आग चप्पल बनाने वाली एक फैक्टरी में लगी है। जानकारी के मुताबिक अबतक आग लगने से दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि फैक्टरी में और भी लोग फंसे हो सकते है। दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। दूसरी तरफ आग से झुलसे कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, नरेला इलाके से सुबह 9.35 बजे फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। फैक्टरी की पहले और दूसरे तल पर आग लगी थी। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। भीषण आग की लपटों में कई लोग घिर गए। दमकल विभाग की टीम ने तीन लोगों को बचा लिया। जबकि दो लोगों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हुई है। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। मकल अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 9.35 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। उनकी पहचान की जा रही है। घायलों की हालत स्थिर है। करीब दो घंटे बाद भी आग नहीं बुझ सकी है। आग बुझने के बाद अंदर के हालात के बारे में जानकारी मिल पाएगी। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। नरेला इंस्ट्रीयल एरिया के ई ब्लाक स्थित तीन सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली यह फैक्ट्री तीन मंजिला है। दूसरी-तीसरी मंजिल पर आग लगी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। दमकल को सुबह 9.35 बजे हादसे की सूचना मिली। मौके पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है। 

About Post Author