देश का सबसे प्रदूषित शहर बना फरीदाबाद

फरीदाबाद

फरीदाबाद


अनुराग दुबे: कुछ दिनों से लागातार फरीदाबाद सुर्खियां बटोर रहा । बढते प्रदूषण के वजह से यहां के लोग परेशान हैं। फरीदाबाद में एक्युआई इंडेक्स लेवल 452 रिकॉड की गई। औद्योगिक नगरी की एक बार फिर हवा देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स बीते दो दिनों से सामान्य से आठ गुणा से अधिक रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, बल्लभगढ़ में भी बीते दो दिनों से प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत ने बताया कि बीते दो दिनों से फरीदाबाद व आसपास के क्षेत्रों में हवा की रफ्तार पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटे रह रही है। इससे भी प्रदूषण बढ़ रहा है। क्योंकि निर्माण कार्य खुलने के साथ, टूटी सड़कों से उड़ रही धूल वायुमंडल के ऊपरी सतह तक नहीं पहुंच पा रही है। इससे स्मॉग की स्थिति बन रही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी डेली बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक फरीदाबाद का एक्यूआई समान्य से आठ गुणा से भी अधिक गंभीर श्रेणी में 452 दर्ज किया गया। जो देश में सबसे अधिक दर्ज किया गया। बल्लभगढ़ का बेहद खराब श्रेणी के साथ एक्यूआई 352 दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि शनिवार से लोगों को गंभीर श्रेणी के प्रदूषण स्तर से राहत मिल सकती है। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते शनिवार से आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश की संभावना है। इससे लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सकती है। उन्होंने बताया कि बारिश की संभावना शनिवार से 28 दिसंबर तक है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे