पूरे दिल्ली एनसीआर में आज भी देखी धुंध की चादर, देखिये अलग-अलग इलाकों में क्या है स्थिति

दिल्ली में छाया वायु प्रदूषण का खतरा

दिल्ली में छाया वायु प्रदूषण का खतरा

दिल्ली एनसीआर जहरीली हवा और धुंध की चदर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. वायु की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है. लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार के पैनल ने दिल्ली- एनसीआर के सभी स्कूल, कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है. साथ ही अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास की जाने की बात कही है. इसके साथ ही दिल्ली में  गैर जरूरी ट्रकों की एंट्री पर बैन लगाने का फैसला किया गया है. दरअसल प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए और उसे नियंत्रित करने के ललिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने अगले आदेश जारी होने तक सभी निजी स्कूल, कॉलेज बंद तकने के आदेश जारी कर दिए हैं। दिल्ली  में पिछले कुछ दिनों में ठंड में बढ़ोतरी हुई तो उसका मुख्य कारण लगातार तापमान का नीचे जाना है. बुधवार को भी इस साल के सर्दी के सीजन का सबसे कम तापमान रहा. बुधवार को अधिकतम 27.4 और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार आज के बाद से फिर कुछ दिनों के लिए मौसम के तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ-साथ आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और सुबह में कोहरा या धुंध छाए रहने की संभावना है. विजिबिलिटी कम होगी. मौसम विभाग के अनुसार प्रदूषण और हवाओं की दिशा में हो रहे बदलाव की वजह से थोडे दिन और राहत मिलेगी लेकिन इस महीने के अंतिम सप्ताह से ठंड में बढ़ोतरी हो जाएगी.

आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 325 दर्ज किया गया है. जबकी 2.5 पीएम मानक से ऊपर 195.97 घनमीटर है. इसके अलावा गुरूग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 324 है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच अच्छा 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’101 और 200 के बीच मध्यम 201 और 300 के बीच खराब 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

About Post Author