डोनाल्ड ट्रंप को मिला बड़ा झटका, नहीं लड़ सकेंगे राष्ट्रपति का चुनाव

रोशनी अहिरवार, कोलोराडो कोर्ट ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया बड़ा झटका। बीते मंगलवार को कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को अगले साल होने वाले चुनाव के लिए अयोग्य करार दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने ये फैसला भी सुनाया की डोनाल्ड ट्रंप का नाम रिपब्लिकन राष्ट्रपति के पद से भी बाहर किया जाता है।
विओ: दरअसल, यह फैसला 6 जनवरी 2021 को यूएस में हुए हमले को ले कर लिया गया है। ऐसा कहा जाता है कि वह हमला पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा किया गया था,जिसमें डोनाल्ड ट्रंप की अहम भूमिका थी।
इसी कारण अमेरिकी संविधान के तहत उन्हें व्हाइट हाउस से भी निलंबित कर दिया गया था।हालांकि ट्रंप के समर्थकों ने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि कोलोराडो कोर्ट का यह फैसला पूरी तरह से त्रुटिपूर्ण है और वह संयुक्त राज्य सुप्रीम कोर्ट से अपील करेंगे कि इस फैसले को अलोकतांत्रिक साबित करते हुए इसे खारिज करें।