राजतिलक शर्मा। 23 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन चढूनी द्वारा नंदग्राम थाना पर मास्टर मनोज नागर राष्ट्रीय महासचिव व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में गाजियाबाद पर प्रदर्शन किया।
धरने को संबोधित करते हुए मास्टर मनोज नागर ने कहा कि नंदग्राम थाना गाजियाबाद द्वारा लोगों पर झूठे मुकदमे बनाकर उन्हें परेशान किया जाता है हमारी यूनियन के जिला सचिव भूपेंद्र त्यागी पर भी इसी प्रकार का मुकदमा बनाकर भूपेंद्र त्यागी पर उनकी पत्नी व उनकी दो लड़कियों को परेशान किया जा रहा था जिसकी सूचना भूपेंद्र त्यागी ने यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी को बताई भारतीय किसान यूनियन चढूनी गाजियाबाद के कार्यकर्ता 12:00 बजे नंदग्राम थाने पर पहुंचे और नारेबाजी की जिस पर थाना अध्यक्ष सचिन मलिक ने आश्वासन दिया कि एक हफ्ते में जांच कर एफआईआर को खत्म कर दिया जाएगा।

थाना अध्यक्ष के आश्वासन पर आज का धरना प्रदर्शन स्थिगत कर दिया गया है। इसी के साथ ही राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने कहा कि अगर एक हफ्ते में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पुणे इसकी शिकायत कमिश्नर से की जाएगी या कमिश्नर कार्यालय पर ही प्रदर्शन किया जाएगा
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मास्टर मनोज नागर राष्ट्रीय महासचिव, जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, महानगर adv दीपक शर्मा, मीडिया प्रभारी एडवोकेट मनोज शर्मा, जान मोहम्मद, जाकिर, अमरपाल शर्मा, करण प्रताप, वाहिद अली, मोहम्मद, मोहम्मद वास, शहाबुद्दीन, भूपेंद्र त्यागी, सचिन कुमार, शैलेंद्र प्रताप, शैलेश, कुमार, अरुण त्यागी, सीमा त्यागी, विमलेश, कमलेश सहित प्रदर्शन में अनेक महिला व पुरुषों ने भाग लिया

About Post Author