आतंकी हमले की साज़िस, जम्मू-कश्मीर के हीरानगर के पास आईईडी धमाका

जम्मू-कश्मीर के हीरानगर के पास आईईडी धमाका
सुमित राज। कठुआ के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब तीन किलोमीटर पहले सन्याल पुलिस चौकी के पास बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुए जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया। डीआईजी शक्ति पाठक ने बताया कि धमाके में एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गया है। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी। प्राथमिक आधार यह आईईडी धमाका बताया जा रहा है। रात होने के कारण सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर मौजूद एसएसपी शिवदीप सिंह ने बताया कि जिस तरह का धमाका हुआ है वह आईईडी धमाके की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि इसकी वास्तविक जानकारी सुबह ही मिल पाएगी। चूंकि यह आतंकियों का पुराना रूट रहा है।इसलिए किसी प्रकार की आतंकी वारदात से इन्कार नहीं किया जा सकता। ड्रोन ड्रॉपिंग जैसी किसी साजिश के बारे में एसएसपी ने कहा, हम सभी प्हलुओं से इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। रात होने के कारण कुछ दिक्कतें हैं।सुबह होने पर पूरी तरह इलाका खंगाला जाएगा।फिलहाल इलाके में रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है। आसपास के इलाकों से भी सुरक्षाबलों को बुला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक जिस तरह का धमाका हुआ है उससे लग रहा है कि यह आईईडी विस्फोट हो सकता है। किसी को घटनास्थल की ओर जाने की इजाजत नहीं दी गई। फिलहाल हाईवे पर सभी नाकों को सक्रिय कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है।