केंद्र सरकार ने दंपत्ति को दी विशेष योजना, जानिए कैसे उठाएंगे लाभ

केंद्र सरकार ने दंपत्ति को दी बड़ी योजना का लाभ

केंद्र सरकार ने दंपत्ति को दी बड़ी योजना का लाभ

 क्या आप भी छोटा-बड़ा निवेश करना चाहते है? तो ये खबर आपके लिए बहुत ही खास है। सरकार स्वरोजगार को मद्देनजर रखते हुए कम निवेश में बुढ़ापे का अच्छा विकल्प जारी करने जा रही है।

पीएम मोदी ने कम निवेश में   अटल पेंशन योजना  का लाभ देने का ऐलान किया है। सरकार के द्वारा लिए निर्णय में पति औऱ पत्नी दोनों को लाभ मिलेगा। इस स्कीम में दंपत्ति को अलग-अलग निवेश करना पड़ेगा। पेंशन के तौर पर 10,000 रुपए महीना मिलेगा।

दरअसल सरकार गारंटी के साथ 5,000 से 10,000 रुपए पेंशन देगी। इस स्कीम में आवेदन करने के लिए 40 साल तक के लोग  मौका दिया गया है। योजना के तहत अकाउंट में तय योगदान के तहत सालाना 60,000 का लाभ होगा। आपको प्रति 6 माह में 1239 रुपए का निवेश करना है। जिसका लाभ आपको 5,000 रुपए महीने के आधार पर प्रति साल का 60,000 रुपए मिलेगा।

जानकारी के अनुसार 18 साल से अधिक आयु वाले लोग 210 प्रति माह जमा करेंगे तो उनको 5,000 महीने पेंशन निर्धारित कर दी जाएगी। पेंशन का लाभ 60 साल के बाद शुरु होगा। इस तरह हर तीन महीने में 626 रुपए औऱ 6 महीने में 1239 रुपए का निवेश होता । सालाना इनकम के आधार पर 5-10 हजार प्रति महीने का लाभ प्रदान किया जाएगा। एक हजार प्रति महीना पेंशन पाने के लिए प्रति महीना 42 रुपए का निवेश करना पड़ेगा।

उदाहरणतया, अगर आप 35 साल की आयु में जुड़ते है तो 25 साल तक आपको 5,000 प्रति माह वाली पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए 5,323 रुपए जमा करने पड़ेंगे। आपका कुल निवेश 25 साल में 2.66 लाख हुआ। इसका लाभ आपके अंतिम जीवन तक मिलेगा। वो भले ही 30 साल हो या फिर 40 साल। प्लान में सहभागिता कैसे करनी है?

दरअसल आपकी मासिक, तिमाही और छिमाही निवेश की कैटेगरी बनाई गई है। इनकम टैक्स के सेक्शन में 80सीसीडी के तहत छूट का फायदा मिलता है। एक सदस्य का एक ही खाता मान्य किया जाएगा।   

About Post Author