बीटा-2 सेक्टर में लगा रक्तदान शिविर

Rajtilak Sharma
(ग्रेटर नोएडा) श्री दिगम्बर जैन मंदिर के सौजन्य से रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने शहर के बीटा 2 सेक्टर में रक्त दान शिविर लगाया गया। जिसमें शहर के लोगों ने रक्त दान किया। क्लब सदस्य सुमित माहेश्वरी ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक रक्तदान शिविर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिगम्बर जैन मंदिर बीटा 2 ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर में लगाया गया। शिविर महावीर जयंती के उपलक्ष् में दिगम्बर जैन मंदिर समिति के सहयोग से गौतमबुधनगर चेरिटेबल ब्लड सेंटर के साथ मिलकर लगाया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने बाद रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। इस मौके पर मुकुल गोयल, कपिल शर्मा, शुभम् सिंघल, कपिल गुप्ता, विनय गुप्ता, विकास गर्ग, आदित्य अग्रवाल, विशाल तायल, उदित गोयल, मनीष गुप्ता, रेखा और मंदिर समिति से अमित जैन, नीरज जैन, निकेश जैन, मुकेश जैन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।