बीजेपी मेरी हत्या की साजिश रच रही हैः स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य
(ग्रेटर नोएडा) Rajtilak Sharma। सपा पार्टी के राष्टीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है। सरकार इस पर कुछ भी नहीं बोल रही है। एक वर्ग विशेष के लोग मेरी हत्या की सुपारी दे रहे हैं। एमएलसी मौर्य ने आगे कहा कि मैने दलितों, महिलाओं और आदिवासियों की आवाज को उठाया है। आपराधिक प्रवृत्ति को लोग जो साधु के भेष में बैठे है मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। मेरे नाम की सुपारी दी जा रही है। अपनी जान के खतरे को देखते हुए मैने पीएम मोदी और राष्ट्रपति को पत्र भेजा है। इसी के साथ ही उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव गृह को भी पत्र भेज दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के बाद हनुमान गढ़ी, अयोध्या के पुजारी राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई थी। स्वामी प्रसाद ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखकर शिकायत भी की थी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि देश के धर्माचार्यगण के लोग जितनी बहस मानस की संदर्भित चौपाइयों के अर्थ को गलत बताने में अपना समय बर्बाद कर रहे है इससे अच्छा होता कि महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को प्रतिदिन प्रताड़ित वअपमानित होने से बचाने के लिए करते तो शायद इनके सम्मान का रास्ता निकल सकता है। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथों में जो चौपाई लिखी गई है उसे लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने तल्ख टिप्पणी की है। स्वामी के बयानों को लेकर देश के धर्माचार्य उन्हें लगातार निशाने पर ले रहे हैं