हिमाचल में चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेताओं ने छोड़ा पार्टी का हाथ, थामा बीजेपी का दामन

हिमाचल में चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेताओं ने छोड़ा पार्टी का हाथ

कांग्रेस के कई नेताओं ने छोड़ा पार्टी का हाथ

हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। चुनाव से महज कुछ दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर खंड समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें है। वहीं, विधानसभा चुनाव सिर्फ एक चरण में वोटिंग होगी। जानकारी के लिए बता दें कि 12 नवंबर को वोट डाले जाएगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी।

कांग्रेस के 26 नेता हुए बीजेपी में शामिल

हिमाचल चुनाव से चार दिन पहले कांग्रेस के 26 नेताओं का बीजेपी में जाना, कांग्रेस पार्टी के लिए यह बड़े झटके के रूप में है। कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश चुनाव प्रभारी सुधन सिंह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए हैं। वहीं, शिमला से बीजेपी उम्मीदवार संजय सूद भी मौजूद थें।
भारतीय जानता पार्टी (BJP) में शामिल होने वालों में कांग्रेस के पूर्व हिमाचल प्रदेश महासचिव धर्मपाल ठाकुर, पूर्व सचिव आकाश सैनी, पूर्व पार्षद राजन ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित मेहता, मेहर सिंह कंवर, युवा कांग्रेस राहुल नेगी, जय मां शक्ति सामाजिक संस्थान अध्यक्ष जोगिंदर ठाकुर, नरेश वर्मा, चमयाना वार्ड सदस्य योगेंद्र सिंह, टैक्सी यूनियन सदस्य राकेश चौहान, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज शिमला के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र शर्मा, राहुल रावत, सोनू शर्मा, अरुण कुमार, शिवम कुमार, गोपाल ठाकुर शामिल हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, “रिवाज बदल रहा है, आज शिमला के कांग्रेस पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों सहित कई साथियों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा। भाजपा परिवार में आप सभी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन। आइये, भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए एकजुटता के साथ कार्य करें।”

About Post Author