आजम खान ने नौजवानों से रोजगार छीनकर रिक्शा थमा दियाः आकाश सक्सेना

उत्तर प्रदेश के रामपुर से नवनिर्वाचित बीजेपी के विधायक आकाश सक्सेना ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता ले ली। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायकी की शपथ दिलाई। शपथ के बाद आकाश सक्सेना ने रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक समय रामपुर यूपी में उद्योगों के मामले में कानपुर के बाद दूसरे नंबर पर आता था, लेकिन कुछ लोगों ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए यहां के लोगों के हाथ में रिक्शा थमा दिया।हमारा सपना है कि रामपुर वापस उद्योग नगरी के नाम से जाना जाए। इसके लिए हमने प्रयास शुरू कर दिया है। आकाश सक्सेना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि न्याय के लिए हमने जो लड़ाई शुरू की थी वो अब और मजबूती के साथ लड़ी जाएगी। किसी भी तरह का रामपुर की जनता पर कोई भी अन्याय बर्दाश्त नही किया जाएगा। अब पहले से ज्यादा मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जाएगी। जिले में अब केवल उद्योगों पर बात होगी और कारोबार और रोजगार के अवसर मुहिया कराएं जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हर वर्ग के लोगों ने वोट दिया। क्योंकि रामपुर हमेशा से गंगा-यमुना तरजीह के लिए फेमस रहा है। आज रामपुर से लोकसभा के सदस्य भी बीजेपी के हैं। यहां से बीजेपी के तीन विधायक भी हैं। इसलिए अब सबको पता है कि यह किसका गढ़ है। आने वाले समय में आपको सब कुछ स्पष्ट दिख जाएगा। एक से दो महीने में इसके परिणाम दिखने लगेंगे। विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि मैं केवल रामपुर की ही बात करूंगा। आप देखेंगे कि अपराधियों का क्या हाल होता है। सत्य कभी भी हारता नहीं है, सत्य की हमेशा जीत होती है।

About Post Author