बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करो, बजरंग पूनिया का सरकार को अल्टीमेटम!

दीपक झा। देश की महिला पहलवान लगातार बृजभूषण शरण के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रही है। हाल ही के दिनों में बृजभूषण शरण के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने भी गए और अपनी मांगे रखीं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मिले। महीला पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है, अब बहुत हुआ सरकार ने अब यदि जल्द से जल्द बृजभूषण शरण को गिरफ्तार नहीं किया, तो हम फिर से धरने पर बैठे हैं। बृजभूषण शरण की तरफ से हमेशा से इन आरोपों को गलत बताया गया है। आपको बतादें, तो महिला पहलवान लगातार यौन शौषण का आरोप बृजभूषण शरण पर लगाती रही हैं। 28 मई को जब जंतर मंतर पर महिला पहलवान और दिल्ली पुलिस के बीच लड़ाई हुई, और प्रदर्शन को खत्म करवाया गया। उसके बाद से ही पूरे देश में यह चर्चा उठने लगी की आखिर देश में इन महिला पहलवानों को न्याय मिलेगा या नहींनहीं। महिला अपने मेडल के साथ हरिद्वार जल प्रवाहित करने चले गए थे। लेकिन किसान यूनियन के नेता और राकेश टिकैत समझाने पहुंचे, फिर जाके यह मामला शांत हुआ। राकेश टिकैत ने 5 दिन की महीला पहलवानों से मोहलत मांगी थी। जिसके बाद से सरकार हरकत में आई और पहलवानों को बुला कर संवाद किया। इस बीच एक नाबालिक लड़की ने जो बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शौषण का आरोप लगाया था, उसने अपना बयान बापस ले लिया। नाबालिक लड़की के पिता ने कहा मेरी बेटी के साथ भेदभाव किया जा रहा था। इसलिए उसने ऐसा आरोप लगाया, हालाकी विरोधी धमकाने का आरोप लगा रहे हैं। बीच में यह खबर सामने आई महिला पहलवान प्रदर्शन खत्म कर काम पर लोट चुकीं हैं। लेकिन इन सब बातों को खंडन किया और कहा हमारा विरोध प्रदर्शन तब तक चलता जब तक हमे न्याय नहीं मिल जाता। लेकिन अब यह मामला फिर से तूल पकड़ता जा रहा है, भारतीय पहलवानों ने इस बार कहा यदि 15 जून तक ब्रजभूषण शरण को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो हम फिर से धरने पर बठेंगे।

About Post Author