ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ को हुआ दोबारा प्यार, इस टीवी एक्टर के भाई को बोला-एक्स वाइफ

ऋतिक रौशन
अनुराग दुबे: ऋतिक रोशन ने जब सुजैन खान से तलाक लिया था, तो एक्टर के फैंस काफी निराश हुऐ लेकिन अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ रहे हैं और सुजैन खान ने तो बॉयफ्रेंड को खुले आम इजहार-ए-इश्क किया.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने जबसे सुजैन खान से तलाक लिया हैं, उनकी एक्स वाइफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार कर दिया और यह जानकर शायद ऋतिक के पैरों तले जमीन खिस सकती है.
अर्सलन का बर्थडे
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को लेकर चर्चा हैं कि वो इन दिनों टीवी एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. दोनों कई बार साथ में भी देखे जा चुके हैं . इतना ही नही, कुछ दिनों साथ में गोवा भी गए थे. इसी बीच, 19 दिसंबर को अर्सलान गोनी ने अपना बर्थडे मनाया, जिसमें सुजैन खान भी मौजूद थीं.
अर्सलान और सुजैन दिखे साथ
दरअसल, अनुष्का रंजन ने अर्सलान गोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिनमें सुजैन खान अर्सलान गोनी के साथ नजर आ रही हैं. सुजैन ने खुद भी अर्सलान गोनी के साथ एक फोटों शेयर की हैं, जिसमें वो ब्लैक टॉप और गोल्डन मिनी स्कर्ट में अर्सलान के साथ फोटो खिंचाती नजर आ रही हैं . इस फोटो को शेयर करते हुए सुजैन ने अर्सलान के बर्थडे पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की.
सुजैन ने जाह़िर किया प्यार
फोटों को शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे. मैं आपके लिए एक ऐसी दुनिया चाहती हुँ। जो हर उस चीज से भरी हो, जिसके आप योग्य हैं. आप सबसे खूबसूरत ऊर्जा हैं, जो मैंने अब तक देखी हैं . आप हमेशा यूँ ही जगमगाते और मुस्कुराते रहें. सुजैन की इस पोस्ट पर वलुश्र्वा डिसूजा, सोनल चौहान, गायत्री ओबेरॉय और अनुष्का रंजन समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बर्थडे विश किया हैं।