आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर शहर में चलाया जागरूकता अभियान, मास्क और सेनेटाइजर भी बांटे

कोविड-19 संक्रमण का असर कम होते ही लोगों की लापरवाही भी बढ़ गई है। पीएम द्वारा कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर चेताने के बाद भी लोगों की लापरवाही में कोई कमी नहीं आई है। दुकानों से लेकर बाजारों में लोग बिना मास्क और बगैर सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे हैं। वहीं जो लोग मास्क लगा रहे हैं वह उनके गले में लटका हुआ रहता है। इसी को देखते हुए आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक ने शुक्रवार को कॉलेज से लेकर शहर के कई सेक्टर और निर्माणधीन इमारतों में कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बच्चों से लेकर लोगों को मास्क और सेनेटाइजर बांटे। साथ ही कॉलेज की फैक्लटी ने लोगों को नियमों की जानकारी देते हुए उसके प्रति गंभीर होने को भी कहा, वहीं कोरोना का टीका लगाने के प्रति भी जागरूक किया गया।
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलटेक्निक के डॉयरेक्टर डॉ. उमेश कुमार ने कहा कि लोग कहीं भी आए-जाएं तो मास्क जरूर लगाए। सभी लोग कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। इस दौरान जागरूकता अभियान में कॉलेज के कई प्रोफेसर भी मौजूद रहे।