हलाला या झटका बताकर ही परोसेंगे नॉनवेज, दिल्ली नगर निगम का होटल के लिए आदेश

राजधानी दिल्ली के दक्षिणी इलाके में रेस्टोरेंट और होटल में मिलने वाले नॉनवेज को लेकर नगर निगम ने एक अहम आदेश दिया है। अब सभी नॉन वेज रेस्टोरेंट और होटल में हलाल या झटका मीट का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। होटल चलाने वालो को यह साफ करना होगा कि जो मांसाहारी भोजन ग्राहक को परोसा जा रहा है वह हलाल है या झटका। नगर निगम की तरफ से कहा गया है कि ऐसा इसलिए किया गया है कि हिंदू और सिख धर्म में ‘हलाल’ मीट खाना मना है और यह धर्म के खिलाफ है। वहीं हर किसी को जानने का अधिकार है कि वह क्या खा रहा है. चाहे वो किसी भी धर्म का हो। दूसरी तरफ निगम की तरफ से साफ निर्देश दिया है कि उलंघन करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

About Post Author

आप चूक गए होंगे