देवर ने भाभी और भतीजी का घोटा गला, मौत

  

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा)यूपी के गाजियाबाद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।  गाजियाबाद के गांव बम्हेटा में एक युवक ने अपनी भाभी और 3 महीने की बच्ची की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी और फरार हो गया।  घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बम्हेटा गांव

बुरहान अपनी पत्नी परवीन और तीन महीने की बेटी के साथ रहता था। देवरा पर आरोप है कि जब वह घर आया तो किसी बात को लेकर उसकी अपनी भाभी से कहा सुनी हो गई।  विवाद इतना बढ़ गया कि देवर ने अपनी भाभी और भतीजी के गला घोटकर हत्या कर दी।  फरार आरोपी जीशान ने अपनी भाभी परवीन और 3 महीने की भतीजी आफिया की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी।  जब देवर ने अपनी भाभी और भतीजी की हत्या की उस समय उसका बड़ा है भाई फरहान काम के लिए बाहर गया हुआ था।

About Post Author

आप चूक गए होंगे