महिला पहलवानों के समर्थन में बाबा रामदेव; कहा, बृजभूषण को गिरफ्तार करो

लवी फंसवाल। यौन उत्पीड़न मामले में घिरे ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर, योग गुरु बाबा रामदेव की टिप्पणी भी सामने आ गई है। बाबा रामदेव ने दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों की धरने को समर्थन दिया, और भाजपा सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही उन्हें उनके पद से हटाने को कहा।
बतादें कि, जहां 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं योग गुरु बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। उनका कहना है, कि नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर किसी भी किस्म का प्रदर्शन घेराव या कार्यक्रम का बहिष्कार देश के लोकतंत्र की गरिमा के विपरीत होगा, और इस प्रकार का आचरण किसी भी भारतीय के लिए उचित नहीं है। बाबा रामदेव ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह को उनके पद से हटाया जाए, और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे महिला पहलवानों की बात सुनी जाए। वहीं उधर मामले में महासंघ के अध्यक्ष भाजपा के सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया था, कि उनके लिए जो यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वह षड्यंत्र का हिस्सा है। और योग गुरु बाबा रामदेव मामले को शय दे रहे हैं। बृजभूषण के इस बयान के कई दिनों बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने मामले को तूल दी है। उन्होंने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे, महिला पहलवानों का आह्वान कर किया। आह्वान कर कहा, इस तरह का कार्य कतई ना करें, क्योंकि पूरी दुनिया की नजर भारत के नए संसद भवन के उद्घाटन पर टिकी है। उनके इस आचरण का संदेश गलत फैलेगा।