आखिरी चार ओवरों की कप्तानी संभालने के बाद हिटमैन रोहित ने भारत को दिलाई जीत

आईपीएल में पांच बार ट्रॉफी को अपनी टीम के नाम कराने वाले हिटमैन रोहित शर्मा ने बीती रात हुए भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच टी-20 सीरीज़ के चौथे मैच में आखिरी चार ओवरों की कैप्तानी करके मुकाबले को टीम के नाम कराया। दरअसल आखिरी के चार ओवरों का खेल रहते ही कप्तान कोहली मैदान से बाहर चले गए थए। कोहली की मांसपेशियों में खिंचांव आ जाने के कारण उन्हे मैदान छोड़ना पड़ा। कोहली के मैदान से बाहर जाने के बाद टीम की कमान रोहित ने अपने हाथों में ली।
आखिरी चार ओवरों में महमान टीम को 46 रनों की ज़रूरत थी, उनके पास 6 विकेट भी बचे हुए थे। ऑयन मोर्गन और बेन स्टॉक्स टीम को धीरे –धीरे जीत की ओर ले जा रहे थे, भारत की उम्मीदें धीरे-धीरे कम होती जा रही थीं। इसी बीच रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर के हांथो में गेंद धमा दी, शार्दूल रोहित की उम्मीदों पर खरे उतरे। शार्दूल ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर बेन स्टॉक्स को चलता किया और भारतीय टीम की गेम में वापसी कराई। इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मोर्गन को भी शार्दूल ने आउट किया। 18 वां ओवर करने आए हार्दिक ने ओवर की लास्ट बॉल पर सैम करन को चलता किया। पारी का आखिरी ओवर बहुत ही रोमांचक रहा , 20वां ओवर फेंकने आए शार्दूल ठाकुर पर काफी दवाब देखने को मिला, उन्होने लगातार दो वाइड गेंद फेंकी उससे पहले उन्हे एक चौका और एक छक्का लग चुका था। रोहित के समझाने के बाद शार्दूल ने 20वें ओवर की पांचवी गेद पर क्रिस जॉर्डन को आउट कर दिया,आखिरी बॉल बिना बल्ले में लगे ही विकेट-कीपर रिषभ पंत के हाथों में चली गई।
इस तरह रोहित की सूझ-बूझ भरी कप्तानी और शार्दूल की बेहतरीन गेंदबाजी ने पांच मैंचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया।