सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ 8 विधायकों ने ली शपथ

काजोल चौहान। 13 मई 2023 ,को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए थे। बीजेपी इस बर कुछ खास नहीं करपाई, केवल 66 सीटें ही आपने नाम की ,वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने कुल 136 सीटों से धमाकेदार जीत हासिल की। लगातार 4 दिनों के बैठक और विमर्श के बाद, सिद्धारमैया को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद के लिए और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद के लिए चुने गये। दोनो नेताओं ने आपना पद को स्वीकार किया।
शपथ ग्रहण का समारोह 20 मई 2023, यानी आज तय किया गया। आज बेंगलुरु के कंटेरावा स्टेडियम में 12:30 बजे , सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद, तो वहीं डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद सभी 8 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। शपथ समारोह के बाद , पीएम नरेंद्र मोदी ने सिद्धारमैया को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया _ कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने पर डीके शिवकुमार को फलदाई कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।