ओमिक्रान के 2 नए लक्षण आए सामने , पुराने वैरिएंट से है बिल्कुल अलग

वैरिएंट

वैरिएंट


अंजली सिंह: कोरोना वायरस का खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रान दुनिया के साथ भारत में भी तबाही मचा रहा है, अभी तक भारत में ओमिक्रान के 1000 तक मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक , कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ रहे है , जिसमें दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट्स की तरफ से ओमिक्रॉन के लक्षणों के बारे में भी समय-समय पर जानकारी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि अगर किसी को अत्यधिक थकान महसूस हो रही है, या गला खराब और सूखी खांसी हो तो तुरंत किसी एक्सपर्ट की सलाह लें और खुद को आइसोलेट करें , कोरोना महामारी की पिछली दोनों लहरों में बुखार , सर्दी –खांसी जैसे आम लक्षण थे. लेकिन ओमिक्रॉन से बुरी तरह प्रभावित यूनाइटेड किंगडम के एक शोधकर्ता ने 2 नए लक्षणों की पहचान की है. ये लक्षण आमतौर पर कोरोना वायरस से संबंधित नहीं हैं. किंग्स कॉलेज लंदन में जेनेटिक एपिडेमियोलॉजी के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर के अनुसार , ओमिक्रॉन के 2 नए लक्षण मितली और भूख न लगना है.उनके मुताबिक ,ये लक्षण उन लोगों में भी पाए जा रहे हैं जिन्हें कोविड -19 वैक्सीन लग चुकी है और उन लोगों में भी मिल रहे हैं जिन्हें वैक्सीन का बूस्टर डोज भी लग चुका है. प्रोफेसर टिम स्पेक्टर के अनुसार , लोगों में मितली ,हल्का बुखार ,गले में खराश और सिरदर्द जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं. वहीं अमेरिका में रोग नियंत्रण केंद्र के मुताबिक ,ओमिक्रान से जुड़े कुछ समान्य लक्षण खांसी ,थकान ,कफ और नाक बहना हैं. कुछ हफ्ते पहले सिंगल सेल डायग्नोस्टिक कंपनी के लिए काम करने वाले डॉ. ब्रूस पैटरसन ने दावा किया कि पिछले वैरिएंट की तरह इस वैरिएंट में स्वाद क्षमता खत्म नहीं हो रही है.

About Post Author