Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बीते दिन मिले कोरोना के 16,107 नए मामले, WHO के मुताबिक महामारी अब भी जारी है

कोरोना

कोरोना


अमित सिंह। देश में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बीते मंगलवार को देश में कुल 16,107 कोरोना के नए मामलें सामने निकल कर आए हैं जो कि पिछले दिन के मुकाबले कुल 5,392 केस अधिक हैं।
बीते 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 17 से बढ़ कर 45 हो गई है।
अभी देश में कोरोना के इलाज कराने वालों की संख्या कुल 130,589 हो गई है जो पिछले सोमवार 130,456 था। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 15,070 बताई जा रही है।देखा जाए तो इस समय पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 25,880 मामले सक्रिय हैं, केरल में 25,683, तमिलनाडु में 18,710, महाराष्ट्र में 17,567, कर्नाटक में 6,419 और तेलंगाना में 5,112 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

महाराष्ट्र में 80,07,648 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 78,42,090 ठीक हो चुके हैं। नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 66,77,772 मामले सामने आ चुके हैं।तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 39,80,585 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 35,06,257, आंध्रप्रदेश 23,24,796, उत्तरप्रदेश में 20,94,600, पश्चिम बंगाल में 20,56,285, दिल्ली में 19,41,415, ओडिशा में 12,94,585, राजस्थान में 12,89,966 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 12,39,009 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 12,23,903 मरीज ठीक हो चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 13 जुलाई 2022, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 436,69,850 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 525,519 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 430,11,874 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Exit mobile version