16 लाख नकदी के साथ पकड़े गए क्रिकेट सट्टेबाज़

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा जिले में 16 लाख की नकदी व कई गैजेट्स के साथ स्थानीय पुलिस ने चार सट्टेबाजों को धर दबोचा है। मिली जानकारी के मुताबिक मचवाराम थाने के अंतर्गत मारुती नगर के एक घर में सट्टेबाजी का गोरखधंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने अभियान में सट्टेबाजों के साथ-साथ 20 फी़चर फोन और स्थानीय रूप से निर्मित कन्ट्रोल्स कंसोल,16 लाख नकदी, एक टेलिीविजन सेट और 16 मोबाइल फोन्स ज़ब्त किए हैं।

पुलिस कमिश्नर द्वारिका तिरूमला राव ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस अपराध में संलिप्त चार आरोपियों को दबोचा गया है। चारों आरोपियों में शहर के पाइला प्रसाद (33), मधेती मोहन कृष्णा (37), उन्दी सराथ चंद्र (25), व पश्चिमी गोदावरी जिले के सिरिबथुला कल्यान चक्रवर्ती (37) शामिल हैं। इन्होने आसानी से पैसे कमाने के इरादे से मारूती नगर में एक घर किराए पर लेकर सट्टेबाज़ी का धंधा शुरू किया था जोकि कानूनी रूप से पूर्णतया अवैध है।

About Post Author