15 अगस्त को दिल्ली में ड्रोन हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

दिल्ली समेत कई मेट्रो शहरों में 15 अगस्त से पहले ड्रोन हमला हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। खूफिया एजेंसियों के मुताबिक जम्मू और उत्तर प्रदेश में आतंकी हमला नाकाम होने के बाद से आतंकियों ने दिल्ली को निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई दिल्ली समेत कई मेट्रो शहरों पर हमला करवा सकती है। आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग के जरिए वारदातों को अंजाम दिया जा सकता है। देश के खुफिया विभाग व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इस तरह के इनपुट्स मिले हैं। दिल्ली स्पेसल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 23 जून को लाहौर के जौहर हाउस में राजस्व बोर्ड हाउसिंग सोसायटी के निकट आतंकी हाफिज सईद के आवास पर बम धमाका हुआ था। उनका कहना है कि इस धमाके से भारत का हाथ नहीं था। सईद ने इस हमले का बहाना बनाकर भारत पर हमले की चेतावनी दी है। जानकारी में बताया गया कि प्रतिष्ठित इमारतों और भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाया जा सकता है। देश में स्लीपर सेल व गैंगस्टरों को इस साजिश में शामिल किया जा सकता है। खूफिया विभाग ने बताया कि जम्मू और राजधानी लखनऊ से पकड़े गए आतंकियों की पहचान हाफिज सईद के ग्रूप के रूप में हुई है। दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंध की गई साथ ही समय-समय पर मॉक ड्रिल की जा रही है। एटीएस की टीम आतंकी अलकायदा के लोगों से पूछताछ करेगी। फिलहाल खूफिया एजेंसियों की दिशा पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया जा रहा है

About Post Author