12वें दिन भी तेल की कीमतों में नहीं हुई कमी, ओपेक देशों ने भारत की मांग को ठुकराया

लगातार 12वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि, ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 68 डॉलर से पार होकर 70 डॉलर पर पहुंच गई है। बता दें कि ओपेक देशों ने भारत की उस अपील को ठुकरा दिया है जिसमें मोदी ने ओपेक देशों को कच्चे तेल के उत्पादन बढ़ाने को कहा था। इस कारण से घरेलू बाजार में तेल की कीमतें कम होने की कोई उम्मीद नहीं है। यदि सरकार ने टैक्स कम नहीं किया तो कीमतें लगातार बढ़ सकती है। जब 27 फरवरी 2021 में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे की बढ़त हुई थी तब पेट्रोल-डीजल के दामों में आखिरी बार बदलाव किया गया था। लगातार 12वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। इस समय दिल्ली में पेट्रोल के दाम 91 रुपये के पार जा चुके हैं। अगर ऐसे ही दाम बढ़ते रहे तो मुंबई में पेट्रोल के दाम 100 रुपये तक पहुंच सकते हैं। अभी मुंबई में पेट्रोल के दाम 97.57 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में पिछले साल जुलाई में डीजल सबसे महंगा बिका था।

About Post Author

आप चूक गए होंगे