10 हजार से कम कीमतों वाले 5 सबसे अच्छे स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

यदि आप 10 हजार से कम कीमतों में स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। आज के समय में सभी के लिए स्मार्टफोन लेना एक कॉमन बात है लेकिन स्मार्टफोन काफी महंगे और सस्ते दोनों प्रकार के आ रहे है ऐसे में मिडल क्लास लोगों के लिए काफी महंगे स्मार्टफोन्स लेना काफी मुश्किल होता है। हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो 10 हजार से कम कीमतों के होंगे।

1. रियल मी नारजो 30 ए
यदि आप 10 हजार से कम कीमत का फोन लेना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए काफी अच्छा है। रियल मी के इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से 8,999 में खरीद सकते हैं। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम, 64जीबी रोम, 6.51इंच की एचडी डिस्प्ले, 6000 एमएएच की बैटरी, 13एमपी+2एमपी का बैक कैमरा और 8एमपी का फ्रंट कैमरा है।

2. रेडमी 9 आई
रेडमी के इस फोन को आप मात्रा 7,999 रुपए में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है और 10 हजार से कम के बजट में यह फोन काफी अच्छा है। रेडमी के इस फोन के फीचर्स पर नजर डाले तो 4जीबी रैम, 64जीबी रोम, 6.53इंच की एचडी डिस्प्ले, 5000एमएएच की बैटरी, 13एमपी के बैक कैमरे के साथ 5एमपी का फ्रंट कैमरा इस फोन में उपलब्ध है।

3. पोको एम2 रिलोडेड
इस फोन को आप 9,499 रुपए में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4जीबी रैम, 64जीबी रोम, 6.53इंच की एचडी डिस्प्ले, 13एमपी+8एमपी+5एमपी+2एमपी का बैक कैमरा, 8एमपी का फ्रंट कैमरा साथ ही 5000एमएएच की बैटरी है।

4. इन्फिनिक्स हॉट 10 प्ले
यह फोन 10 हजार से कम कीमतों वाले फोंस में बेहद अच्छा फोन है और आप इस फोन को 8,499 रुपए में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आपको इसके फीचर्स के बारे में बताए तो इस फोन में 4जीबी रैम, 64जीबी रोम, 6.82इंच की एचडी डिस्प्ले, 13एमपी का बैक कैमरा, 8एमपी का फ्रंट कैमरा और 6000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

5. सैमसंग गैलक्सी एफ12
यदि आप 10 हजार से कम कीमत में फोन लेना चाहते हैं तो आप सैमसंग के इस फोन को फ्लिपकार्ट से 9,999 रुपए में ले सकते हैं। इस फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में 4जीबी रैम, 64जीबी रोम, 6.5इंच की एचडी डिस्प्ले, 6000एमएएच की बैटरी, 48एमपी+5एमपी+2एमपी+2एमपी का बैक कैमरा और 8एमपी का फ्रंट कैमरा है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे