कई खास फीचर्स के साथ आसुस ने लॉन्च किया आसुस जेनफोन 8 और आसुस जेनफोन 8 फ्लिप

आसुस अपने कई नए फोन लॉन्च कर चुका है। अब कंपनी ने दो और नए फोन आसुस जेनफोन 8 और आसुस जेनफोन 8 फ्लिप लॉन्च कर दिए है। फोन के लुक को काफी प्रीमियम रखा गया है। यह फोन फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आप ऑर्डर किया जा सकता है। इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। साथ ही यह फोन आसुस के स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।
फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन की डिस्प्ले 5.9 इंच की है। फोन की रैम 16 जीबी है और रोम 256 जीबी है। फोन में 5 जी स्पोर्ट होगा। जहां फोन का बैक कैमरे में से एक कैमरा 64 एमपी क्वाड कैमरा है और दूसरा 12 एमपी का है, वहीं फ्रंट कैमरा 12 एमपी रखा गया है। फोन की बैटरी 4000 एमएएच है। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 870 के साथ साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर फोन को काफी सारे एप्स को एक साथ इस्तेमाल करने में सहायक है। फोन का चार्जर सी टाइप है। फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक है। इसकी कीमत करीब 71,000 तक की तय की गई है।

About Post Author