होमलोन पर एसबीआई का बड़ा फैसला, ब्याज दर 6.70 प्रतिशत घटाई

भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया। एसबीआई द्वारा शनिवार को आवास ऋण पर ब्याज दर को 6.70 प्रतिशत घटाने की घोषणा की गई। बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि 30 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज की दर वार्षिक 6.70 प्रतिशत रहेगी। साथ ही 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज की दर 6.95 प्रतिशत होगी। इससे ज़्यादा के कर्ज पर ब्याज दर 7.05 प्रतिशत निश्चित की गई है।
एसबीआई के प्रबंध निदेशक सीएस सेट्टी ने कहा कि उनके बैंक के आवास ऋण पर ब्याज कम करने से उपभोक्तओं के लिए कर्ज लेना आसान होगा क्योंकि इससे कर्ज की सामान मासिक किश्त, ईएमआई घट जाएगी। बैंक ने कहा है कि महिलाओं के लिए ब्याज पर 0.05 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। साथ ही योनो एप के जरिये कर्ज का आवेदन करने वालों को 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त रियायत दी जाएगी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे