हाल-चाल पूंछकर मार दी गोली, मौके पर ही मौत

देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी हैं। आदर्श नगर इलाके में बदमाशों ने एक युवक पर खुलेआम गोलियां बरसा दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आदर्शनगर पुलिस ने बताया कि तीन अज्ञात आरोपियों ने आजादपुर निवासी सुरेश से हाल-चाल पूंछा। जिसके बाद लाल बाग पार्क में सुरेश को आरोपियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। शातिर अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकठ्ठे हो गए। घटना स्थल पर क्राइम टीम, स्पेशल टास्क फॉर्स और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह विवाद सट्टे बाजी को लेकर हुआ हैं। सीसीटीवी की मदद से छानबीन की जा रही हैं।