नोएडा एयरपोर्ट के साथ ही शुरू होगी प्रदेश की पहली पॉड टैक्सी, 50-60 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर आएगा खर्च

नोएडा में एयरपोर्ट से उड़ान शुरु होने के साथ ही पॉड टैक्सी में भी सफर करना आरंभ हो जाएगा। फिल्म सिटी से एयरपोर्ट तक इसे चलाया जाएगा। इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी यमुना प्राधिकरण ने मंगलवार को भारत सरकार की संस्था इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड को को दे दी है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि, एक महीने में यूपी सरकार से इसकी मंजूरी लेकर ग्लोबल टेंडर के द्वारा कंपनी का चुनाव होगा। नोएडा एयरपोर्ट से लेकर फिल्म सिटी के बीच 5.5 किलोमीटर की दूरी में पर्यटन केंद्र बनाया जाएगा, जिससे भारी तादाद में पर्यटक आएंगे। इसके साथ ही अपैरल पार्क, टॉय सिटी, हैंडीक्राफ्ट पार्क और एमएसएमई क्लस्टर भी उसी के आसपास विकसित किए जा रहे हैं। फिल्म सिटी और नोएडा एयरपोर्ट के आसपास काम करने वालों के आवागम में सुविधा के लिए पॉड टैक्सी चलाने की योजना बनाई गई है। पॉड टैक्सी दो चरण में चलेगी। पहले चरण में फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच यह चलाई जाएगी। दूसरे चरण में नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा तक पॉड टैक्सी चलाई जाएगी। इसे यमुना एक्सप्रेसवे के साथ ही 60 मीटर रोड पर बनाया जा सकता है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे