हाई स्कूल में अस्तौली की जानवी ने टॉपर्स में बनाई जगह, किया गांव का नाम रोशन

कौन कहता है आसमां में सुऱाख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों। यह लाईनें अस्तौली गांव की रहने वाली जानवी ने चिरितार्थ कर दिखाई है। हाई स्कूल के बोर्ड परीक्षा परिणाम में जानवी ने 521/600 अंक प्राप्त कर जिले के टॉपर्स छात्रों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा दिया है। गांव की बेटी की इस सफलता से सभी लोगों में खुशी का माहौल है। जानवी ने कहा कि पढ़ाई के लिए माता-पिता दोनों ने प्रेरित किया है। माता-पिता दोनों शिक्षक हैं। उन्होंने शिक्षक के तौर पर हमेशा मार्गदर्शन किया है। हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा कि नियमित पढ़ाई से ही वह ऐसा कर पाई। वहीं जानवी के दादा और बसंती देवी पब्लिक स्कूल के संस्थापक नेपाल सिंह का कहना है कि आज के समय में बेटी किसी से कम नहीं हैं। हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। किसी भी शिखर को छूने के लिए लगातार काम करना पड़ता है। फिर चाहे मंजिल कोई भी हो। दूसरी तरफ जानवी के पिता लेखराज सिंह का कहना है कि हमने कभी भी अपने बच्चों पर पढ़ाई के लिए दबाव नहीं बनाया। हमने सिर्फ अपनी बेटी का पढ़ाई को लेकर मार्गदर्शन किया है। वहीं जानवी का कहना है कि आगे चलकर वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है।

About Post Author