सेना भर्ती के नाम पर करते थे ठगी, 2 शातिर गिरफ्तार

आगरा के कमला नगर में शनिवार को तीन पीड़ितों ने 2 शातिर ठगों को दबोच लिया। पीड़ितों ने दोनों शातिरों को कमला नगर पुलिस के हाथों सौपते हुए आरोप लगाया कि दोनों सेना भर्ती के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। बता दें फतेहाबाद निवासी रविंद्र, रिंकू और छोटेलाल साल 2018 में सेना भर्ती रैली में मथुरा आए हुए थे। उसी दौरान 2 शातिर उनसे टकराए थे। सेना में भर्ती का झांसा देकर ठगों ने तीनों युवकों से 2.40 लाख रुपये ठगे थे। इतना ही नहीं, फर्जी वेबसाइट बनाकर तीनों का पास का रिजल्ट भी अपलोड किया गया, जिसके बाद 12 लाख रुपये और मांगे थे। पीड़ित युवकों को ठगी का अंदेशा लगते ही, शातिरों को दबोचने का प्लान बनाकर पैसे देने के बहाने कमला नगर बुलाया। उनके आते ही दोनों को दबोचकर पुलिस के हाथों सौंप दिया। कमला नगर थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा के मुताबिक सवा साल पहले ठगी का मामला सामने आया था जिसके संबंध में पीड़ितों ने बागपत निवासी सुनील तोमर और अजय कुमार को धर-दबोचा। फिलहाल, पुलिस गैंग के सरगना होशियार सिंह निवासी अलीगढ़ की तलाश कर रही है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

About Post Author