सरकार के फैसले पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, कहा- हजारों दर्शकों के स्टेडिय आने पर रोक वहीं कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं को आने छूट

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले कुछ महीनों के अंदर लोग भी कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह दिख रहे हैं। बढ़ते हुए केस को देखते हुए सरकार की तरफ से पाबंदियों का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इसी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी तीन मैच के दौरान दर्शकों के स्टेडियम में आकर मैंच देखने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर तंजा कसा है। उन्होंने कहा है कि हजारों दर्शकों के स्टेडिय आने पर रोक लगा दी गई है, लेकिन उत्तराखंड में लाखों श्रद्धालुओं को कुंभ आने की पूरी छूट दी गई है। दूसरी तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैंच के समय देखा गया कि दर्शक बिना किसी डर के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए। इसके बाद गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं एक और चौकाने वाला वाकया सामने आया है। रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में रविवार को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच हुए मैच को देखकर लौटे दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं।

About Post Author