राहुल गांधी का मुहावरों के सहारे केंद्र पर तंज, एजेंसियों को अंगुली पर नचाती है सरकार

वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने मुहावरों का प्रयोग किया है। मुहावरों में लिखा है कि -अंगुलियों पर नचाना मतलब- केंद्र सरकार आईटी विभाग, ईडी-सीबीआई के साथ ये करती है। इसके बाद राहुल ने लिखा है- भीगी बिल्ली बनना, यानी- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया। तीसरे मुहावरे में उन्होंने लिखा है कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे, इसका मतबल है- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस ट्वीट को अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के यहां हुई आयकर विभाग की छापेमारी से जोड़कर देखा जा रहा है। राहुल गांधी से पहले महाराष्ट्र सरकार सहित कई विपक्षी पार्टियों ने भी फिल्म जगत से जुड़े लोगों को यहां हुई छापेमारी का विरोध किया था।

About Post Author