सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया क्वारंटीन

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस ने एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इसी के साथ ही खबर है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को कोरोना हो गया है। दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित हो गए है। आज सुबह उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था फिर भी हल्के लक्षणों के साथ मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ ही मास्टर ब्लास्टर ने बताया कि उनके घर के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं सचिन तेंदुलकर की इस खबर से क्रिकेट प्रेमियों को झटका लगा है। सचिन ने आगे बताया है कि खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर भी अमल कर रहा हूं। मेरा ख्याल रख रहे स्वास्थ्यकर्मियों का आभार प्रकट करता हूं।सचिन तेंदुलकर ने पिछले सप्ताह ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए इस टुर्नामेंट में मैच दखने पहुचें दर्शकों में भी कई लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। पिछले सप्ताह ही उन्होंने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान इंडिया लीजेंड्स टीम की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराया था। सचिन अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 200 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 15921 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी को देखते हुए उद्धव सरकार ने 28 मार्च से पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इस दौरान सभी मॉल रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे।

About Post Author