रोहित शर्मा ने टेस्ट रैंकिंग में कप्तान कोहली को पछाड़ा, रूट शीर्ष पर

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट रैंकिंग में बड़ी उपलब्धि हांसिल की है। उन्होंने पहली बार टेस्ट रैकिंग में टॉप 5 में जगह बनाई है। खास बात यह है कि उन्होंने कप्तान कोहली को पछाड़ दिया है। रोहित शर्मा को टेस्ट में एक स्थान का फायदा मिला है। उन्होंने छठे स्थान से अब टॉप 5 में जगह बना ली है। वहीं, कप्तान कोहली पांचवे स्थान से छठे स्थान पर खिसक गए हैं। इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज टॉप 10 में नहीं है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट शीर्ष पर हैं। कप्तान रूट ने 6 साल बाद टेस्ट में टॉप पर पहुंचे हैं। जो रूट ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को पीछे छोड़ दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शुरूआती 3 मैचों में 3 शतक के साथ 507 रन बना चुके हैं। सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। रोहित शर्मा ने हेडिंग्ले में खेले गए टेस्ट में 19 और 59 रन की पारी खेली थी।

About Post Author