रोटरी क्लब वैशाली ने स्कूल में लगवाई सैनिटाइजर मशीनrotary club,iimtnews

रोटरी क्लब वैशाली ने शनिवार को नोएडा के सेक्टर 58 स्थित यश मेमोरियल स्कूल को दो सेनेटाइजर मशीन दान में दी। इस मौके पर रोटरी क्लब वैशाली के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि स्कूल के बच्चो और सदस्यों की स्वास्थ्य देखभाल इस कोरोना महामारी में रोटरी के प्राथमिक कार्यो में एक है जिसके लिए हम निरन्तर प्रयास कर रहे हैं और सफलता पूर्वक अपने कांम को अंजाम भी दे रहे हैं। रोटरी टीम वैशाली द्वारा कोरोना काल के दौरान पूरे एनसीआर में लगातार जरूरतमंदों तक सहायता और सहयोग पहुंचा रही है। इसके तहत गाजियाबाद की डासना जेल में वाटर डिस्पेंसर मशीन सहित अनेक स्कूलों में सेनेटाइजर मशीन लगवाना शामिल हैं।
संस्था का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि समाज को समय-समय पर जरूरत के अनुसार मदद पहुंचाना। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अनिल, नरेन सेमवाल, डॉ केशव नैथानी, भदौरिया, अनुपमा, रजनी, सुनिश, कई लोग उपस्थित रहे।