छात्रों के साथ इनोवेशन करने वाले शिक्षकों को मिला सम्मान

ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ ग्रुप ने शुक्रवार को लॉकडाउन में और लॉकडाउन खत्म होने के बाद छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करने के लिए शुक्रवार को छह शिक्षकों को इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईआईएटी कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ऑन लाईन क्लासेज कराने और इसकी पहुंच को हर तरह के आर्थिक-सामाजिक पृष्ठभूमि वाले छात्रों तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों ने हर तरह के इनोवेटिव तरीकों को ढूंढ़ लिया ताकि हर बच्चे तक कॉलेज की पहुंच सुनिश्चित हो सके। इस कार्यक्रम में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट से डॉ. विभा सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतीक द्विदी, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री भाद्वाज, असिस्टेंट प्रोफेसर अशोक कुमार, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ से असिस्टेंट प्रोफेसर कौशकी राय, और डॉ धिरेंद्र सिंह सहित छह शिक्षकों को चेक और प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस दौरान शिक्षकों ने भी अपने विचार सभी के सामने रखे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान बच्चों के अंदर अपने भविष्य को लेकर एक डर पैदा हो गया। इसके कारण कई बच्चे अवसाद में चले गए। हम लोगों ने उस दौरान उनकी और परिवार की काउंसलिंग कर बच्चों को रचनात्मक और सकारात्मक काम में लगाया। इस मौके पर डॉयरेक्टर डॉ राहुल गोयल, , डॉयरेक्टर डॉ मल्लिकाअर्जुन, डॉयरेक्टर डॉ गौरव सिन्हा, एचआर हेड अजय पुरी और डॉयरेक्टर प्रो. उमेश कुमार, डिप्टी डायरेक्टर डॉ संजय पचोरी, डॉ. अनिल निगम और हेड एडमिशन प्लानिंग एस.एन मिश्रा सहित अनेक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

About Post Author

आप चूक गए होंगे