राम मंदिर के लिए ‘निधि समर्पण अभियान’ की शुरुआत, राष्ट्रपति कोविंद ने दिया राम मंदिर के लिए पहला चंदा

अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए ‘निधि समर्पण अभियान’ की आज शुरूआत हो गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पांच लाख 100 रुपये का दान देकर इस अभियान का श्रीगणेश किया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार समेत वीएचपी के बड़े नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से चंदा लेने के लिए पहुंचे थे। गौरतलब है कि चंदा जुटाने के लिए पांच लाख से ज्यादा गांवों के 12 करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क किया जाएगा। मंदिर बनाने के लिए चंदा जुटाने का काम 27 फरवरी तक चलेगा।

About Post Author