बलूचिस्तान के बाद सिंध ने भी पाकिस्तान से अलग होने की मांग दोहराई, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं की तस्वीरों के साथ प्रदर्शन

बलूचिस्तान के बाद सिंध प्रांत भी अब पाकिस्तान से अलग होने की मांग तेज हो गई है। इसी को लेकर कल सिंध के सान कस्बे में हजारों की संख्या में लोगों ने धरना प्रर्दशन किया। अलग देश की मांग के दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में विश्व के अनेक नेताओं की तस्वीरों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी दिखाई दी। यह प्रदर्शन जीएम सैयद की 117वी जयंती के मौके पर किया गया। उस दौरान लोगों ने अपील की है कि विश्व के नेता सिंध को अलग देश बनाने में मदद करें। जीएस सैयद को आधुनिक सिंधी राष्ट्रवाद का संस्थापक माना जाता है। इन प्रदर्शनों में लोगों के हाथों में कई बड़े विदेशों नेताओं की फोटो दिखाई दी। गौरतलब है कि इन दिनों पाकिस्तान में सियासी उठापठक अपने चरम पर है।

About Post Author