यूरो कप में बड़ा उलटफेर, मौजूदा चैंपियन पुर्तगाल को बेल्जियम ने 1-0 से हराया, क्वार्टर फाइनल इटली और बेल्जियम के बीच

यूरो कप में सुपर संडे का दिन था दो सुपर हिट मुकाबलों का. दिन के पहले मैच में चेक गणराज्य और नीदरलैंड्स आमने सामने थे तो दूसरा मैच उससे भी बड़ा था, जिसमें पुर्तगाल का सामना बेल्जियम से था. इन दोनों मैचों में एक बात कॉमन रही. वो ये कि दोनों के ही नतीजे उलटफेर वाले रहे। बेल्जियम ने अपना दम दिखाते हुए मौजूदा चैंपियन पुर्तगाल को 1-0 से हराकर यूरोपियन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का मुकाबला इटली से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच शुक्रवार को म्यूनिख में खेला जाएगा। बता दें कि
बेल्जियम की इस बढ़त के साथ मैच का पहला हाफ खत्म हुआ। दूसरे हाफ शुरू होते ही बराबरी के लिए पुर्तगाल का जोश हिलोरे मारने लगा. उसने बेल्जियम के गोल पोस्ट पर हमले जारी रखे. लेकिन, नतीजा वही ढाक के तीन पात. रोनाल्डो की टीम ने पूरे मैच में कुल 22 हमले बोले पर सबके सब नाकाम. और, इसका असर ये हुआ कि पुर्तगाल का लगातार दूसरी बार यूरो कप खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। जबकि बेल्जियम की टीम ने खिताब जीतने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है