टी20 वर्ल्ड कप 2021: विराट कोहली को लेकर दीपदास गुप्ता ने कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बयान दिया है। उनका कहना है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अगर कुछ गडबड़ होती है भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा नियमित कप्तान की जगह लेने के प्रबल दावेदार होंगे। इसके आगे दीप दासगुप्ता ने यह भी कहा की रोहित ने पहले भी टीम की कप्तानी की है लेकिन एक स्टैंड-इन कप्तान और एक पूर्णकालिक कप्तान के बीच में काफी अंतर होता है। क्योंकी जब आप फुल टाइम कप्तान बनते हैं तो आप बदलाव कर सकते हैं और टीम को अपने तरीके से चला सकते हैं।
क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में भारतीय टीम के कमान संभालने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस साल के अंत में अपने चौथे आइसीसी इवेंट टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। बता दें की विराट ने अब तक तीन टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं लेकिन इनमे से एक में भी भारतीय टीम का नेतृत्व नहीं किया है। कोहली ने भारतीय टीम के लिए अबतक 201 मुकाबलों में कप्तानी की है। इसके अलावा विराट ने अब तक दो आसीसी इवेंटस् में टीम का नेतृत्व में किया है जिसमें टीम इंडिया ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई थी। हालांकि अबतक विराट की कप्तानी में खेले गए दोनो आईसीसी इवेंटस् में टीम खिताब नहीं हासिल कर पाई है इसलिए इस बार यूएई में होने वाले इस इवेंट में विराट अपने खिताबी सूखे को खत्म करने की पूरी कोशिश करेंगे।

About Post Author