यूरीनरी ब्लड कैंसर से पीड़ित फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर की हुई सर्जरी

बॉलिवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर पिछले कई दिनों से यूरिनरी ब्लैडर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। बीते दिन डॉक्टरों की सहायता से उनकी सफल सर्जरी की गई। 10 दिन पहले मुंबई के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में महेश की सर्जरी की गई थी। सोमवार सुबह मांजरेकर को चिकित्सकों की अनुमति के बाद घर वापस लाया गया। एच.एन हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन ने बताया कि महेश अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, उनकी सर्जरी सफलता पूर्वक कर दी गई है।
बता दें, महेश मांजरेकर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और निर्देशक हैं। उन्होंने हिंदी के साथ तमिल, मराठी समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। मांजरेकर ने सबसे पहले दूरदर्शन की मराठी सीरीज़ क्षितिज़ में अभिनय किया था। जानकारी के अनुसार, मांजरेकर ने कांटे, मुसाफिर, रन, दस कहानियां, दबंग के अलावा टीवी शोज जैसे कि झलक दिख ला जा, अरे दीवानों मुझे पहचानों, महाराष्ट्रचा सुपरस्टार 1 और बिग बॉस मराठी सीज़न 1, 2 और 3 में अपनी भूमिका निभाई है।

About Post Author