मासूम बेटे के सामने मां की हत्या करने वाला एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, दूसरा फरार

दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जनपद की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीते दिनों 12 वर्षीय बेटे के सामने मां की हत्या करने वाले एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दबोच लिया है जबकि एक आरोपी फरार हो गया है। घायल आरोपी की पहचान नितिन उर्फ विनय नजफगढ़ के रूप में की गई है। दूसरा आरोपी चेतन पांडेय पुलिस हिरासत में नहीं आया है। पुलिस ने घायल आरोपी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। बता दें कि बीते बुधवार को दोनों ने मिलकर सागरपुर गांव में ज्योति नामक महिला के घर में घुसकर बेटे के सामने उसको गोली मार दी थी। वारदात के बाद दोनों फरार हो गए थे। जिला पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि गली नंबर-4, सागरपुर निवासी सबरन कौर ने पीसीआर कॉल के जरिए अपनी भाभी की हत्या होने की सूचना हम तक पहुंचाई थी। सबरन के अनुसार भतीजे से मिली सूचना पर वो दौड़कर घर पहुंची वहां चेतन और नितिन पिस्टल लिए खड़े थे। उसने आरोप लगाया कि दोनों उसे जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सागरपुर पुलिस ने आरोपियों की सख्ती से खोज शुरू कर दी। शुक्रवार दोपहर दोनों आरोपी पुलिस के घेरे में आए तो आरोपियों ने पिस्टल से हमला कर दिया। पुलिस ने जबाबी कार्यवाही में गोली चला दी जिसमें नितिन घायल होकर गिर पड़ा। हत्या के कारण का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है फिलहाल नितिन से पूछताछ जारी है। पुलिस जांच में मिली जानकारी के अनुसार ज्योति का परिवार अवैध शराब का धंधा करता था। पुलिस इसी कड़ी को जोड़कर जांच कर रही है।

About Post Author