मध्यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से अबतक 18 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने डीएम और एसपी को किया निलंबित

मध्यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 17 लोगों का गंभीर रूप से अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ धारा-304 के तहत मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए जिलाधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया है। इसी के साथ ही जिलाआबकारी का भी निलंबन हो गया है। सीएम ने कहा है कि मुरैना की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदाई है। दोषीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसको लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मुरैना में शराब माफियाओं ने 10 के करीब लोगों की जान ले ली।

About Post Author

आप चूक गए होंगे