भूल भुलैया 2 के सेट पर कार्तिक आर्यन ने किया तब्बू का स्वागत, बोला वेलकम बैक

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के फैंस उनकी आने वाली मूवी भूल भुलैया-2 का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की अगर बात करें तो अभिनेत्री तब्बू की इसमें नजर आएंगी। सोमवार के दिन कार्तिक आर्यन ने उनके लिए एक वेलकम नोट पोस्ट किया। कार्तिक सहित अन्य कलाकरों जैसे कियारा आडवाणी और निर्देशक अनीज बज्मी ने भी तब्बू के साथ अपनी- अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। बता दे कि कोरोना के कारण भूल भूलैया-2 की सूटिंग को कुछ समय के लिए टाल दिया था। इस दौरान तब्बू ने भी कोरोना की वजह से फिल्म के सेट पर आने से मना कर दिया था। हालांकि समय के साथ बदली परिस्थिति की वजह से अब पूरी फिल्म कास्ट काम पर लौट आई है।