भूमि अधिग्रहण के किसानों को मुआवजा के साथ प्लॉट्स की सौगात

ग्रेटर नोएडा यमुना अथॉरिटी में विकास की अहम कड़ी में आने वाले गांव के किसानों को मुआवजा देने का निर्णय किया गया है। 29 गांव के पात्रों की सूची तैयार की जा चुकी है। औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 29 गांव के 6076 किसानों की सूची तैयार कर मुआवजे की घोषणा कर दी है। इन सभी पात्रों को सात फीसदी आवदी भूखंड आवंटित करने की योजना को हरी झंडी दे दी है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में होने वाले विकास की कड़ी में किसानों की भूमि को अधिग्रहण किया गया है। यूपी सरकार ने अधिग्रहण भूमि दाताओं को आबादी प्लॉट्स और मुआवजा देने की घोषणा की थी। गांव में आवंटित होने वाले किसानों में फतेहपुर अट्टा -99 किसान, भट्टा- 276, पारसौल -211, चांदपुर – 189, आच्छेपुर -92, मथुरापुर -31, रामपुर बांगर- 250, गुनपुरा -116, औरंगपुर -156, मुहम्मदपुर गूजर -102, जगनपुर अफ़जलपुर -150, दनकौर -200, उस्मानपुर -55, गूंजखेडा -180, खेरलीभाव -470, कादरपुर -43, पचोकरा -18, अच्छेजा बुजुर्ग -364, बेला कला -5, रूस्तमपुर -380, रघुपुरा -157, मिर्जापुर -411, धनौरी -672, नीलोनी शाहपुर -422, धनपुरा -20, शालारपुर – 380, रौनिजा -278, डूंगरपुर रिलिका – 179, अट्टा गुजरान -172 निर्धारित किए गए है। मुआवजे को लेकर किसान संगठन से जुड़े लोगों ने प्लॉट्स समेत मुआवजे की दरकरार की थी। जिसमे कई बार प्राधिकरण में बैठक भी हो चुकी है। यूपी सरकार ने किसानों को उच्च मांग को लेकर अपनी स्वीकृति दे दी है। सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह तक किसानों से आपत्ति ले ली जाएगी। उसके बाद भूमि आवंटन के कागजात तैयार किए जाएंगे। इसी कड़ी में किसानों को मुआवजा की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। सीईओ का कहना है कि एक महीने के उपरांत मुआवजे की राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया जाएगा। वहीं भूमि आवंटन की प्रक्रिया को भी बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।