भारत में पिछले 24 घंटे में 27,176 कोरोना के नए मामले, कई राज्यों ने बढ़ाई चिंता

देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मे उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 27,176 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 284 लोगों की मौत हो गई है। पिछले चार दिनों से कोरोना के 30 हजार के कम मामले दर्ज हो रहे हैं। रिकवरी रेट फिलहाल 97.62 फीसद बनी हुई हैं। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 61,15,690 वैक्सीन की डोज लगाई गई है। वहीं अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75,89,12,277 हो गया है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.62 फीसदी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 14 सितंबर तक कुल 54,60,55,796 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 14 सितंबर को 16,10,829 सैंपल टेस्ट किए हैं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे