दूसरे डोज के लिए स्लॉट बुकिंग की जरूरत नहीः डीएम राकेश कुमार

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीके की दूसरे डोज के लिए पोर्टल पर स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं है। यह बातें गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने आगे कहा कि दूसरी डोज के लिए निर्धारित समय पूरा होने पर आपके मोबाइल पर मेसेज आ जाए तो किसी भी नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। कोरोना की तीसरी लहर से पहले जितना अधिक टीकाकरण हो जाएगा, कोरोना का खतरा उतना ही कम हो जाएगा। मंगलवार को 79 केंद्रों पर 22143 लोगों का टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भवतोष शंखधार ने बताया कि अब तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वाले 60.80 फीसदी पहला डोज और 18 फीसदी दूसरा डोज ले चुके हैं, जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 66 फीसदी पहला और 50.60 फीसदी लोग दूसरा डोज लगवा चुके हैं। जिलाधिकारी ने बताया स्वास्थ्य विभाग ने दूसरा डोज लगवाने वालों के लिए शनिवार को दिन रिजर्व किया हुआ है जबकि सोमवार से शुक्रवार तक सभी टीकाकरण केंद्रों पर पहला और दूसरा, दोनों डोज लगाया जाता है। इसके साथ ही घर-घर सर्वे के दौरान 45 वर्ष से अधिक आयु वाले ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने एक भी डोज नहीं लगवाया है। उन्होंने कहा कि इसी आयु वर्ग के लोगों के कोर्मोबिड होने की भी आशंका रहती है, इसलिए यह लोग कोरोना के मामले में ज्यादा संवेदनशील हैं। सूची तैयार होने के बाद सभी लोगों का टीकाकरण कराने के प्रयास तेज किए जाएंगे।

About Post Author